भोपाल में विदिशा की एक युवती के साथ होटल में रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता नौकरी की तलाश में भोपाल आई थी। यहां उसका परिचय आरोपी से हुआ। दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। आरोपी ने शादी का वादा कर युवती से संबंध बनाए।
.
इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर दोनों के बीच कई बार संबंध बने। बाद में युवक शादी की बात से मुकर गया। इसके बाद पीड़िता ने हनुमान गंज थाने में रेप की एफआईआर दर्ज कराई। फिलहाल आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
हनुमान गंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय युवती विदिशा जिले की रहने वाली है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नौकरी की तलाश में इंदौर गई थी। यहां पर उसकी पहचान शिवम नाम के युवक से हुई।
शिवम पिपरिया का रहने वाला है। एक ही समाज के होने के कारण उनके बीच पहचान हो गई। जल्द ही यह पहचान प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गई। इसी दौरान युवक ने युवती को शादी करने का झांसा दिया। सितंबर के महीने में युवक ने युवती को मिलने के लिए भोपाल बुलाया।
शादी की बात करने होटल में बुलाया
आरोपी ने कहा था कि वह शादी के बारे में बात करना चाहता है। युवक पर भरोसा कर युवती भोपाल आ गई। यहां पर वह उसे हनुमान गंज इलाके के एक होटल में ले गया। होटल में उसने कहा कि हम जल्द ही शादी कर लेंगे। यह कहने के बाद उसने दबाव डालते हुए युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
घर वालों की रजामंदी नहीं होने का बहाना बनाया
पिछले दिनों युवती ने शादी करने का दबाव डाला तो युवक ने कहा कि घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं, इसलिए वह शादी नहीं कर सकता। कई बार समझाइश के बाद भी जब युवक शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो युवती ने थाने में जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
#भपल #म #शद #क #झस #दकर #यवत #स #रप #बत #करन #हटल #म #बलय #जबरन #सबध #बनए #बद #म #शद #स #मकर #Bhopal #News
#भपल #म #शद #क #झस #दकर #यवत #स #रप #बत #करन #हटल #म #बलय #जबरन #सबध #बनए #बद #म #शद #स #मकर #Bhopal #News
Source link