मृतक लक्षमणदास बैरागढ़ में रहता था।
भोपाल के बैरागढ़ में रहने वाले एक फर्नीचर शोरूम के कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। उसके परिजनों ने सूदखोर की प्रताड़ना के कारण खुदकुशी का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में पुलिस ने मर्ग का
.
लक्षमणदास पुत्र डोलाराम लीलाराम (40) सीआरपी बैरागढ़ में रहता था। वह एक फर्नीचर शोरूम में नौकरी करता था। उसके भाई भगवानदास लीलानी ने बताया कि बैरागढ़ में रहने वाला एक सूदखोर भाई को प्रताड़ित कर रहा था। इस सूदखोर से भाई ने ढाई साल पहले 2.50 लाख रुपए उधार लिए थे।
इसके एवज में लाखों रुपए लौटा भी चुका था। इसके बाद भी सूदखोर लगातार भाई को मूल रकम और ब्याज लौटाने का दबाव बना रहा था। आए दिन घर आकर मोहल्ले वालों के सामने गालियां देता था।
शव को एम्बुलेंस में रखते हुए परिजन।
पत्नी बच्चों के सामने अपशब्द कहता था सूदखोर
सूदखोर पत्नी बच्चों के सामने भी भाई को अपशब्द कहता था। फोन लगाकर धमकाता था, जेल भिजवाने की धमकी देता था। इसी से तंग आकर भाई ने सोमवार को घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया था। इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। हमने सूदखोर का नाम पुलिस को बता दिया है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। हमारे पास आरोपी द्वारा प्रताड़ित करने के तमाम सबूत मौजूद हैं।
#भपल #म #शरम #करमचर #न #कय #ससइड #भई #बल #सदखर #कर #रह #थ #परतड़त #घर #आकर #धमकत #थ #जच #जर #Bhopal #News
#भपल #म #शरम #करमचर #न #कय #ससइड #भई #बल #सदखर #कर #रह #थ #परतड़त #घर #आकर #धमकत #थ #जच #जर #Bhopal #News
Source link