0

भोपाल में सरेराह युवक चाकू से गोदा, मौत: नमाज के बाद चाय पीने निकला था, तीन युवकों ने घेरकर की हत्या, थाना घेरने पहुंचे लोग – Bhopal News

भोपाल के गांधी नगर इलाके में सोमवार रात 10:30 बजे सरेराह युवक की हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप चार लोगों पर लगाया है। तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रहवासी और परिजन थाने का घेराव करने पहुंचे। पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही

.

मृतक अदनान टू व्हीलर मैकेनिक था।

जानकारी के अनुसार अदनान खान (22) पुत्र जलाल खान, गोदरमऊ गांधी नगर में रहता था। वह टू व्हीलर मैकेनिक था। उसके मौसेरे भाई महबूब खान ने बताया कि अदनान और मैं मोहल्ले की मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे। अदनान नमाज के बाद बाहर निकला। मैं तरावीह पढ़ने लगा था। कुछ देर बाद अदनान के पिता के शोर की आवाज आने लगी। मैं और अन्य लोग बाहर पहुंचे, वहां अदनान खून से लथपथ हालत में दिखा। तत्काल उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मोहल्ले में रहने वाले राज सोलंकी, लक्की सोलंकी और शुभम सोलंकी पर हत्या का आरोप लगा है।

मोहल्ले में रहने वाले राज सोलंकी, लक्की सोलंकी और शुभम सोलंकी पर हत्या का आरोप लगा है।

पेट में घोंप दिया चाकू

मेहबूब ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले राज सोलंकी, लक्की सोलंकी और शुभम सोलंकी ने अदनान को मस्जिद के पास गली में घेर लिया। पहले उसके साथ लात घूसों से मारपीट की, इसके बाद राज ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक परिवार का दूसरे नंबर का बेटा था, उसका बड़ा भाई फैजान है, जबकि छोटा सुबहान है। एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है।

मौसेरे भाई महबूब खान ने घटना के बारे में जानकारी दी।

मौसेरे भाई महबूब खान ने घटना के बारे में जानकारी दी।

लड़की के विवाद में हत्या की बात सामने आई

एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में दोनों पक्षों के बीच लड़की को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। इसी कारण हत्या कांड को अंजाम दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है।

#भपल #म #सररह #यवक #चक #स #गद #मत #नमज #क #बद #चय #पन #नकल #थ #तन #यवक #न #घरकर #क #हतय #थन #घरन #पहच #लग #Bhopal #News
#भपल #म #सररह #यवक #चक #स #गद #मत #नमज #क #बद #चय #पन #नकल #थ #तन #यवक #न #घरकर #क #हतय #थन #घरन #पहच #लग #Bhopal #News

Source link