0

भोपाल में सूने मकान से पांच लाख के जेवर चोरी, नए साल पर सोमनाथ घूमने गया था परिवार

कटाराहिल्स क्षेत्र में एक सूने मकान में चोरी हुई, जहां परिवार नए साल पर सोमनाथ और द्वारका दर्शन करने गया था। वापस लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ था और जेवरात गायब मिले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 02 Jan 2025 07:02:51 PM (IST)

Updated Date: Thu, 02 Jan 2025 07:02:51 PM (IST)

भोपाल में दिनदहाड़े चोरी की घटना। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. कटाराहिल्स में सूने मकान में चोरी का मामला।
  2. परिवार सोमनाथ-द्वारका दर्शन पर गया था।
  3. सीसीटीवी फुटेज से होगी आरोपियों की पहचान।

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। कटाराहिल्स क्षेत्र में चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात चुरा लिए। मकान में रह रहा परिवार नए साल के मौके पर सोमनाथ और द्वारका दर्शन करने गया था।

बुधवार को वे वापस घर पहुंचे, तो मकान का ताला टूटा पड़ा था और अलमारी में रखे जेवर गायब मिले। शिकायत पर कटाराहिल्स थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

नए साल पर घूमने गया था परिवार

एएसआइ अरविंद सिंह ने बताया कि मनीष श्रीवास्त विदिशा क्षेत्र में कृषि करते हैं। भोपाल में उनका परिवार खजूरीकलां स्थित अनादि विला कॉलोनी में रहता है, यहां उनके बच्चे पढ़ाई करते हैं। 26 दिसंबर को मनीष अपने परिवार के साथ सोमनाथ और द्वारका घूमने गए थे।

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज

बुधवार को वापस घर पहुंचे तो घर में रखी सोने की चेन, कंगन, झुमके और मंगलसूत्र सहित तमाम जेवरात चोरी हो गए। घर में सीसीटीवी नहीं लगा है, जिससे आरोपियों को चिन्हित नहीं किया जा सका है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-jewelery-worth-five-lakhs-stolen-from-an-abandoned-house-in-bhopal-the-family-had-gone-to-visit-somnath-on-new-year-8374614
#भपल #म #सन #मकन #स #पच #लख #क #जवर #चर #नए #सल #पर #समनथ #घमन #गय #थ #परवर