0

भोपाल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी: नेशनल फोरेंसिक लैब के बाहर विस्फोटक सामग्री की सूचना, बम स्क्वॉड ने की तलाशी – Bhopal News

भोपाल के दो स्कूलों और एक राष्ट्रीय लैब को धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ।

भोपाल के दो स्कूलों और एक राष्ट्रीय लैब को 10 मार्च को धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। बड़वई स्थित पोदार वर्ल्ड स्कूल और टीटी नगर स्थित सेंट मेरी स्कूल को धमकी दी गई कि उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। वहीं, खजूरी क्षेत्र में स्थित नेशनल फोरेंसिक लैब के बाहर

.

इन घटनाओं के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की, लेकिन किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। बता दें एक माह पूर्व भी भोपाल और इंदौर के स्कूलों को तेलुगू भाषा में धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था।

पोदार वर्ल्ड स्कूल को धमकी

गांधी नगर थाना प्रभारी सुरेश फरकले ने बताया कि सोमवार को पोदार वर्ल्ड स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें दोपहर 2:45 बजे स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस, बम डिफ्यूजन टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। वर्तमान में ईमेल की सत्यता की जांच जारी है।

पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने धमकी के बाद जांच शुरू की।

सेंट मेरी स्कूल को भी किया मेल

टीटी नगर स्थित सेंट मेरी स्कूल को भी इसी प्रकार का धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रश्मि अग्रवाल दुबे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड टीम स्कूल पहुंची और पूरी जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है।

नेशनल फोरेंसिक लैब के बाहर अलर्ट

खजूरी थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे नेशनल फोरेंसिक लैब को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लैब के बाहर विस्फोटक सामग्री पड़े होने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक टीम ने पूरे इलाके की बारीकी से जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

फिलहाल, इन घटनाओं में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से धमकी भरे ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुटी हुई है।

ये खबर भी पढ़े… भोपाल के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी:तेलुगु भाषा में मेल किया, स्कूल खाली कराया गया; पुलिस और ATS ने ली तलाशी

#भपल #म #सकल #क #बम #स #उड़न #क #धमक #नशनल #फरसक #लब #क #बहर #वसफटक #समगर #क #सचन #बम #सकवड #न #क #तलश #Bhopal #News
#भपल #म #सकल #क #बम #स #उड़न #क #धमक #नशनल #फरसक #लब #क #बहर #वसफटक #समगर #क #सचन #बम #सकवड #न #क #तलश #Bhopal #News

Source link