भोपाल के अवधपुरी में 11 साल की बच्ची के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। वारदात को कोचिंग टीचर के पति ने अंजाम दिया है। पत्नी की गैर मौजूदगी में आरोपी बच्ची के साथ अकसर अश्लील हरकतें करता था।
.
शुक्रवार को पीड़िता द्वारा कोचिंग जाने से इनकार करने पर मां ने पूछताछ की तब आरोपी की करतूत का खुलासा हुआ। जिसके बाद बच्ची के परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई रोशनलाल भारती ने बताया कि 11 वर्षीय पीड़िता प्राइवेट स्कूल में छठी कक्षा की पढ़ाई कर रही है। वह अवधपुरी थाना क्षेत्र में रहती है। घर के करीब ही एक महिला के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी। बीते दो महीने से महिला का पति नितिन देशमुख (55) पत्नी के यहां-वहां होते ही बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करता था।
गुरुवार को आरोपी की पत्नी पास में ही गई हुई थी। बच्ची आरोपी के घर में ही थी। अकेलेपन का फायदा उठाकर आरोपी ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें की। उसके प्राइवेट पार्ट में भी छेड़खानी की।
रोते हुए बोली मासूम अंकल गंदी हरकत करते हैं
शुक्रवार को पीड़िता ने कोचिंग जाने से साफ इनकार कर दिया। मां ने वजह पूछी तो बच्ची रोने लगी। तब उसने मां को बताया कि अंटी की गौर मौजूदगी में नितिन अंकल गंदी हरकत करते हैं। उसने गुरुवार को आरोपी द्वारा की गई हरकत की पूरी जानकारी मां को दी। मां ने पिता को बताया, इसके बाद दंपती बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। जहां काउंसिलिंग के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
आरोपी ने पुलिस पर रौब झाड़ा
बच्ची के पिता शहर में स्थित एक बैंक में ब्रांच में मैनेजर हैं। वहीं आरोपी नितिन देशमुख स्वयं को अखबार का संपादक बता रहा है। पुलिस पर रौब झाड़ने उसने कई अधिकारियों के नाम ले डाले। जब उससे पत्रकार होने के प्रमाण मांगे गए तो एक कार्ड दिखाया। जो दो साल पहले ही एक्सपायर हो चुका था। यह कार्ड एक अखबार का कार्ड था।
#भपल #म #सल #क #सटडट #स #जयदत #कचग #टचर #क #अधड़ #पत #न #क #वरदत #बचच #क #करत #थ #बडटच #Bhopal #News
#भपल #म #सल #क #सटडट #स #जयदत #कचग #टचर #क #अधड़ #पत #न #क #वरदत #बचच #क #करत #थ #बडटच #Bhopal #News
Source link