भोपाल के सेंट्रल स्कूल नंबर-1 में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह लगातार अकाउंटेंसी के सब्जेक्ट में फेल हो रही थी। इसे लेकर डिप्रेशन में थी। फायनल एग्जाम में भी उसे फेल होने की आशंका थी।
.
परिजनों ने बताया कि इसी कारण युवती चिड़चिड़ी हो चुकी थी। मंगलवार को परिजन रोजा इफ्तार के लिए दस्तरखान पर बैठे थे। तभी लड़की ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। निशातपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पीपुल्स में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दोपहर में उसे सुपुर्देखाक किया जाएगा।
एसआई हरीशंकर के मुताबिक नोशीन जाफरी पिता सबी हसन जाफरी (19) प्रीमीयम ऑर्चिड कॉलोनी करोंद 12 वीं कक्षा की छात्रा थी। उसके पिता रेलवे में लोको पायलट हैं। मंगलवार शाम को परिवार के सभी लोग दो छोटी बहन और मां-पिता घर के ग्राउंड फ्लोर पर रोजा खोलने के इंतजार में थे। इफ्तारी करने के लिए नोशीन को छोटी बहन फर्स्ट फ्लोर पर स्थित रूम में बुलाने पहुंची थी। जहां कमरा अंदर से लॉक था। काफी आवाजें देने पर भी गेट नहीं खुला। तब मां पिता को आवाज देकर बुलाया।
अस्पताल ने दी पुलिस को सूचना
किसी तरह से पिता ने गेट खोलकर कमरे में प्रवेश किया, जहां बेटी का शव फंदे पर लटका था। शव उतारकर उसे पास के पीपुल्स अस्पातल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पिछले साल वह 12वीं क्लास का रिजल्ट बिगड़ने के बाद उसने क्लास रिपीट की थी। इस साल भी फर्स्ट टर्म से लेकर प्री बोर्ड तक उसका अकाउंट्स का एग्जाम बिगड़ता आ रहा था। इसी से वह तनाव में रहती थी। शुरुआती जांच में परिजनों ने सुसाइड का केवल यही कारण बताया है। हालांकि लड़की ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है।
मामा बोले कभी प्रेशराइज्ड नहीं किया
मृतका के मामा ने बताया कि परिजन ने कभी बच्ची को पढ़ाई के लिए प्रेशराइज्ड नहीं किया। उसे समझाया जाता था कि जितना पढ़ सकती हो पढ़ो, नहीं पढ़ना तो पढ़ाई छोड़ दो। उसके पिता की ओर से कभी उसे पढ़ाई के लिए दबाव नहीं बनाया गया। लेकिन वह पढ़ाई के तनाव में बेहद चिड़चिड़ी हो चुकी थी। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगी थी। हमने कभी नहीं सोचा था कि वह इस तरह का कोई कदम उठा सकती है।
#भपल #म #12व #क #छतर #न #फस #लगकर #ससइड #कय #अकउटस #क #एगजम #म #द #बर #ह #चक #थ #फल #इस #स #तनव #म #थ #Bhopal #News
#भपल #म #12व #क #छतर #न #फस #लगकर #ससइड #कय #अकउटस #क #एगजम #म #द #बर #ह #चक #थ #फल #इस #स #तनव #म #थ #Bhopal #News
Source link