भोपाल के कोलार इलाके में 12वीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसके परिजन घर के बाहर होली खेल रहे थे। जब वे अंदर आए, तो बेटी को फंदे से लटका पाया। तुरंत उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
.
छात्रा के आत्महत्या के कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस के अनुसार, इस समय उसकी परीक्षाएं चल रही थीं। मृतका के पिता शिक्षक हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
होटल कर्मचारी ने फांसी लगाकर दी जान
एक दूसरे मामले में मंगलवारा स्थित रामा इंटरनेशनल होटल में एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 53 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है, जो होटल में ही काम करते थे और वहीं रहते थे। थाना प्रभारी अजय सोनी के अनुसार, रवि के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने अपनी गंभीर बीमारी को आत्महत्या का कारण बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अफसर मेस में कर्मचारी का शव मिलने से हड़कंप
उधर जहांगीराबाद स्थित पुलिस अफसर मेस में एक कर्मचारी का शव है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय राजे समुद्र के रूप में हुई है। उनके भाई अजय ने बताया कि, शुक्रवार को होली मनाने के बाद वे सोने चले गए थे, लेकिन शनिवार सुबह जब वे नहीं उठे, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। जांच करने पर उन्हें मृत पाया गया। अब पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
#भपल #म #12व #क #छतर #न #कय #ससइड #बहरहल #खल #रह #थ #परजन #घर #म #जकरदख #त #बट #फद #पर #लटक #थ #Bhopal #News
#भपल #म #12व #क #छतर #न #कय #ससइड #बहरहल #खल #रह #थ #परजन #घर #म #जकरदख #त #बट #फद #पर #लटक #थ #Bhopal #News
Source link