भोपाल पुलिस ने शहर के 15 स्पा सेंटर्स(Raid on Spa Centers) पर छापेमारी की और 68 युवक-युवतियों को पकड़ा। लेकिन अब यह पता चला है कि दो पुलिसकर्मियों ने इन आरोपितों से वसूली की थी। दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उच्च अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 09 Jan 2025 09:49:07 AM (IST)
Updated Date: Thu, 09 Jan 2025 09:52:17 AM (IST)
HighLights
- स्पा सेंटर्स से जिन्हें पकड़ा गया उन पर पीटा एक्ट में कार्रवाई की गई थी।
- इन्हें मुचलके पर छोड़ा जाना था, लेकिन दो पुलिसकर्मियों ने इन्हें धमकाया।
- जेल भेजे जाने का डर दिखाकर रुपये की मांग की और इनसे वसूली की।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल(Spa Center in Bhopal)। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को पकड़ा था, उन पर पीटा (प्रीवेंशन आफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट) के अतंर्गत कार्रवाई की गई थी।
जानकारी के अनुसार सभी आरोपितों को मुचलके पर छोड़ा जाना था, लेकिन महिला थाने में पदस्थ आरक्षक खुशबू सिंह चंदेल और क्राइम ब्रांच के आरक्षक सुनील चंदेल ने स्पा सेंटर में पकड़े गए युवक-युवतियों को जेल जाने का डर दिखाकर वसूली कर ली।
दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया
जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने जांच करते हुए दोनों आरक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की। बता दें शनिवार को क्राइम ब्रांच ने शहर के अलग-अलग इलाकों के 15 स्पा सेंटर में रेड की थी। जिसमें 68 युवक-युवतियां पकड़ी गई थीं, जिनके विरूद्ध अलग-अलग थाने में प्रकरण दर्ज किए गए थे।
एक को नकद, दूसरे को ऑनलाइन भेजे गए थे 20 हजार
शनिवार को छापेमार कार्रवाई के बाद जब पुलिस ने आरोपितों को मुचलके पर छोड़ने में देरी की तो पकड़े गए आरोपितों ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोपितों ने कहा कि छोड़े जाने के लिए उन्होंने आरक्षक खुशबू को रुपये दिए थे, फिर जमानत में देरी क्यों हो रही है।
यह बात अधिकारियों तक पहुंची तो दोनों आरक्षकों की जांच कराई गई। जिसमें खुशबू और चंदेल की डील का खुलासा हुआ। आरोपितों ने खुशबू को नकद राशि दी थी और चंदेल को 20 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे।
संदिग्ध पुलिसकर्मियां की जांच जारी
विभिन्न थाना क्षेत्रों में संचालित जिन स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियां जारी हैं, उच्च अधिकारी उनमें पुलिस के संरक्षण को लेकर जांच कर रही है। डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि स्पा सेंटरों में पुलिसकर्मियों की लिप्तता को लेकर जांच की जा रही है।
दो आरक्षकों पर कार्रवाई हुई है। आगे भी यदि कोई किसी तरह से दोषी पाया जाता है तो उनपर भी कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं एमपी नगर जोन-2 में संचालित मिकाशो फैमली स्पा सेंटर व पंचकर्म में पकड़ी गई युगांडा की युवती को लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है।
कर्मचारियों की जानकारी नहीं देने पर दो स्पा संचालकों पर एफआईआर
इधर एमपीनगर थाने में स्पा संचालकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। संचालकों ने स्पा सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।
पुलिस के अनुसार आलोक दुबे क्षेत्र में स्पा सेंटर चलाते हैं, उन्होंने सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी नहीं दी थी। साथ ही एक अन्य स्पा सेंटर के संचालक संतोष कुमार व मयंक वर्मा पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-bhopal-police-busts-spa-centers-exposes-corruption-within-ranks-8375456
#भपल #म #सप #सटरस #स #पकड #गए #थ #लडकलडकय #लड #कसटबल #सहत #द #पलस #वल #न #क #वसल