प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर शुक्रवार को कांग्रेस ने मीडिया से बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जिन चुनावी वादों के साथ सत्ता में आई, साल बीत गया, लेकिन एक भी वादे पूरे नहीं हुए।
.
अमर मोहिनी गार्डन में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक प्रभारी महेश परमार ने बताया कि 16 दिसंबर भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के असफलतम 1 वर्ष पूरे होने पर 50 हजार कांग्रेसजनों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन में सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
परमार ने कहा कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश में भू-माफिया, जूआ, सट्टा, शराब, अवैध काम करने वाले लोग फल-फूल रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार किसानों के साथ धोखा कर रही है।
भाजपा ने कहा था कि किसानों की आय दोगुना करेंगे। खेती को लाभ का धंधा बनाएंगे, जबकि किसान को आज उसकी फसल का उचित मूल्य ही नहीं मिल रहा है। युवाओं को रोजगार की बात कही गई, लेकिन रोजगार का कोई पुख्ता प्रबंध सरकार नहीं करा पाई। महिलाओं का शोषण बलात्कार, दलित, आदिवासियों पर अत्याचार किसी से छुपा नहीं है। एक तरह से कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। जनता की आवाज बुलंद करने के लिए यह प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में देवास से भी कांग्रेसी भोपाल रवाना होंगे।
#भपल #म #दसबर #क #कगरस #क #परदरशन #हजर #कगरस #वधनसभ #क #घरव #करग #जतपटवर #समत #बड़ #नत #हग #शमल #Dewas #News
#भपल #म #दसबर #क #कगरस #क #परदरशन #हजर #कगरस #वधनसभ #क #घरव #करग #जतपटवर #समत #बड़ #नत #हग #शमल #Dewas #News
Source link