0

भोपाल में 20 साल के युवक ने किया सुसाइड: राजा भोज की प्रतिमा के पास तालाब में छलांग लगाकर दी जान; सड़क किनारे मिली मोपेड – Bhopal News

मोहम्मद साद बाइक शोरूम में जॉब करता था।

भोपाल के वीआईपी रोड पर सड़क किनारे मोपेड को पार्क करने के बाद 20 साल के युवक ने तलाब में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। वह घर से शोरूम जाने का बोलकर निकला था। उसने खुदकुशी क्यों की, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट भी न

.

तलैया थाने के टीआई सीबी राठौर ने बताया कि मोहम्मद साद पुत्र मोहम्मद इलियास (20) निवासी सुभाष कॉलोनी एक बाइक शोरूम में जॉब करता था। उसके मां पिता का निधन हो चुका है। बड़े पिता के साथ रहता था। हर रोज की तरह सुबह शोरूम पर जाने का बोलकर निकला था।

शोरूम न जाते हुए, वीआईपी रोड पर स्थित राजा भोज की प्रतिमा के पास उसने अपने वाहन को पार्क किया। इसके बाद तालाब में छलांग लगा दी। पुलिस का कहना है कि परिजन के डिटेल बयानों के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

#भपल #म #सल #क #यवक #न #कय #ससइड #रज #भज #क #परतम #क #पस #तलब #म #छलग #लगकर #द #जन #सड़क #कनर #मल #मपड #Bhopal #News
#भपल #म #सल #क #यवक #न #कय #ससइड #रज #भज #क #परतम #क #पस #तलब #म #छलग #लगकर #द #जन #सड़क #कनर #मल #मपड #Bhopal #News

Source link