0

भोपाल में 9वीं और 11वीं का रिजल्ट घोषित: 9वीं का 63.4% और 11वीं का परीक्षा परिणाम रहा 82.75% – Bhopal News

भोपाल में 9वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। सत्र 2024-25 की परीक्षा में कक्षा 9वीं के 10,953 छात्रों में से 10,507 ने परीक्षा दी, जिनमें से 6,669 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जिले में कक्षा 9वीं का कुल परीक्षा परिणाम 63.4% रहा।

.

बैरसिया ब्लॉक का परीक्षा परिणाम 68% और गोविंदपुरा ब्लॉक का 62.03% रहा। इसी तरह, कक्षा 11वीं में कुल 7,102 छात्रों में से 7,028 ने परीक्षा दी, जिनमें से 5,816 सफल हुए। इस वर्ष जिले में कक्षा 11वीं का परीक्षा परिणाम 82.75% रहा। ब्लॉकों के अनुसार, बैरसिया ब्लॉक का परीक्षा परिणाम 87% और गोविंदपुरा का 81.77% रहा।

शिक्षा विभाग ने की सराहना परिणामों की घोषणा के बाद जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल प्रशासन ने सफल छात्रों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की लगन अहम रही। उन्होंने यह भी कहा कि कमजोर छात्रों को आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए विशेष कक्षाएं दी जाएंगी।

परीक्षा परिणामों में सुधार की दिशा में उठाए जा रहे कदम शिक्षा विभाग के अनुसार, पिछली परीक्षाओं की तुलना में इस बार परिणामों में सुधार हुआ है। कक्षा 9वीं में पास प्रतिशत में 5% की बढ़ोतरी हुई, जबकि कक्षा 11वीं का परिणाम 78.4% से बढ़कर 82.75% हो गया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अगले सत्र में शिक्षण पद्धति को और बेहतर बनाने की योजना है। कक्षा 2025-26 के लिए स्मार्ट क्लास, शिक्षक प्रशिक्षण और अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था की जाएगी ताकि छात्रों के परीक्षा परिणाम और बेहतर हो सकें।

#भपल #म #9व #और #11व #क #रजलट #घषत #9व #क #और #11व #क #परकष #परणम #रह #Bhopal #News
#भपल #म #9व #और #11व #क #रजलट #घषत #9व #क #और #11व #क #परकष #परणम #रह #Bhopal #News

Source link