भोपाल के जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) की लेडीज विंग ने अपने दो वर्ष (2022-24) के कार्यकाल का समापन समारोह आयोजित किया। इस समारोह में महिला सशक्तिकरण, सामाजिक उत्थान और जैन धर्म के प्रति जागरूकता जैसे विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला गया।
.
कार्यक्रम का आयोजन साकेत नगर स्थित श्री 1008 भगवान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर के विद्यासागर सभागार में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुधा मलैया ने शिरकत की। उन्होंने महिलाओं को जैन धर्म के इतिहास, समाज और हिंदी भाषा के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। विंग की अध्यक्ष प्रतिभा जैन टोंग्या ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि “नाश्ता गली” जैसे इवेंट्स के माध्यम से महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन दिया गया।
समारोह की शुरुआत में शिल्पी जैन, रचना जैन और अनामिका जैन ने नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विभिन्न सदस्यों को सम्मानित भी किया गया, जिसमें प्रिया पारेख, अवनि जैन, हेमलता जैन और अन्य शामिल थे। पर्युषण पर्व पर तपस्वियों का भी सम्मान किया गया। साथ ही पर्युषण पर्व पर दस उपवास करने वाले तपस्वी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा 2024-2026 के लिए नए चेयरमैन डॉ. प्रशांत जैन का स्वागत सुधा मलैया, प्रतिभा टोंग्या, मनोज पारेख, सुनील जैन 501, नरेंद्र जैन टोंग्या, विजय तारण, वैभव जैन CA, युवा विंग के प्रखर जैन, आयुष जैन द्वारा किया गया।
सचिव पूजा जैन ने बताया कि आगामी कार्यकाल में महिलाओं को म्यूचुअल फंड, बेकिंग, कुकिंग, डांस, मंडला आर्ट आदि की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम का सफल संचालन हर्षना वोहरा ने किया।
#भपल #म #JITO #लडज #वग #क #दववरषय #करयकल #क #समपन #पछल #करय #क #लए #सदसय #हए #सममनत #नए #चयरमन #ड #परशत #जन #क #सवगत #हआ #Bhopal #News
#भपल #म #JITO #लडज #वग #क #दववरषय #करयकल #क #समपन #पछल #करय #क #लए #सदसय #हए #सममनत #नए #चयरमन #ड #परशत #जन #क #सवगत #हआ #Bhopal #News
Source link