भोपाल क्राइम ब्रांच ने MD ड्रग्स की तस्करी करने वाले 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 लाख रुपए कीमत की 19.7 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई है।
.
एसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एमपी नगर स्थित यश बैंक के सामने ग्राउंड पर मौजूद दो युवक मादक पदार्थ बेचने की फिराक में हैं।
दोनों युवकों को हुलिया बताते हुए जानकारी दी गई कि, उनके पास बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स हो सकती है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई। टीम ने बताए गए हुलिए के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम साजिद खान उर्फ किट्टू (24) निवासी जावरा फाटक जिला रतलाम और नवेद अली (29) निवासी बोरबन स्कूल के पीछे सीआई कालोनी थाना जहांगीराबाद भोपाल बताया।
तलाशी में बरामद हुआ मादक पदार्थ
दोनों युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास सफेद रंग की एयरटाइट पन्नी मिली, जिसके अंदर मटमैला दानेदार पदार्थ रखा था। तस्दीक करने पर यह पदार्थ एमडी ड्रग्स निकला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। जब्त हुए मादक पदार्थ का वजन 19.7 ग्राम और कीमत 2 लाख रुपए बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
#भपल #म #डरगस #क #तसकर #करन #वल #अरसट #लख #रपएक #गरम #डरगस #जबत #बचन #क #फरक #म #घम #रह #थ #Bhopal #News
#भपल #म #डरगस #क #तसकर #करन #वल #अरसट #लख #रपएक #गरम #डरगस #जबत #बचन #क #फरक #म #घम #रह #थ #Bhopal #News
Source link