0

भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला: GRP हेड कॉन्स्टेबल ने पटरी पर गिरने से पहले खींचकर बचाई जान – Bhopal News

भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एक महिला यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गई। मौके पर तैनात प्रधान आरक्षक रविंद्र कुमार यादव ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सुरक्षित

.

घटना की जानकारी देते हुए रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दमोह निवासी मेघा अहिरवार 14 फरवरी को शाम 5 बजे भोपाल स्टेशन पर थीं। उन्हें 19324 अंबेडकर नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस से दमोह जाना था, लेकिन गलती से वह दूसरी ट्रेन में चढ़ गईं। जब उन्हें अपनी गलती का पता चला, तो वह घबरा गईं और चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगीं। इस दौरान वह फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गईं।

मौके पर मौजूद प्रधान आरक्षक रविंद्र कुमार यादव ने महिला को गिरते हुए देखा और तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें खींचकर बाहर निकाला। उनकी सूझबूझ और तत्परता से महिला की जान बच गई। इस घटना से स्टेशन पर मौजूद यात्री भी सहम गए, लेकिन आरक्षक की बहादुरी ने एक बड़े हादसे को टाल दिया।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की गई है कि वे ट्रेन रुकने के बाद ही उतरने या चढ़ने का प्रयास करें, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

#भपल #रलव #सटशन #पर #चलत #टरन #स #गर #महल #GRP #हड #कनसटबल #न #पटर #पर #गरन #स #पहल #खचकर #बचई #जन #Bhopal #News
#भपल #रलव #सटशन #पर #चलत #टरन #स #गर #महल #GRP #हड #कनसटबल #न #पटर #पर #गरन #स #पहल #खचकर #बचई #जन #Bhopal #News

Source link