0

भोपाल रेल मंडल में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया: रेल सुरक्षा बल, स्काउट्स-गाइड्स का मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए – Bhopal News

76वां गणतंत्र दिवस भोपाल रेल मंडल में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।

76वां गणतंत्र दिवस भोपाल रेल मंडल में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम हबीबगंज रेलवे कॉलोनी स्थित खेल मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) देवाशीष त्रिपाठी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा

.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने कहा, “हमारे रेलकर्मियों ने हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा, अनुशासन और सतर्कता के साथ निभाया है। मुझे गर्व है कि हमारे पास इतने कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी हैं। मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं, जो अपनी मेहनत और समर्पण से रेलवे को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।”

आयोजन के दौरान कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। रेल सुरक्षा बल और स्काउट्स एवं गाइड्स की टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। नागरिक सुरक्षा समिति ने आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने फहराया झंडा।

इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की भोपाल मण्डल अध्यक्षा गुंजन त्रिपाठी और संगठन की अन्य सदस्याएं भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर, योगेन्द्र बघेल, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल हुए।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में डीआरएम ने अन्य स्थानों पर भी ध्वजारोहण किया। उन्होंने भोपाल रेल संस्थान, समाज कल्याण केंद्र और बोट क्लब भोपाल में स्थित ऐतिहासिक “हिल स्टैलियन स्टीम इंजन” पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस कार्यक्रम में न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल किया, बल्कि रेलकर्मियों और उनके परिवारजनों को एक साथ लाने का अवसर भी प्रदान किया। इस मौके पर सभी ने एकजुट होकर देश की सेवा और रेलवे को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया।

#भपल #रल #मडल #म #76व #गणततर #दवस #मनय #गय #रल #सरकष #बल #सकउटसगइडस #क #मरच #पसटससकतक #करयकरम #भ #हए #Bhopal #News
#भपल #रल #मडल #म #76व #गणततर #दवस #मनय #गय #रल #सरकष #बल #सकउटसगइडस #क #मरच #पसटससकतक #करयकरम #भ #हए #Bhopal #News

Source link