0

भोपाल से लापता अफगानी छात्र सोशल मीडिया पर एक्टिव: फेसबुक पर पोस्ट किए वीडियो; 28 फरवरी को कश्मीर,1 मार्च को दिल्ली में था – Bhopal News

राजधानी भोपाल से दो महीने से लापता अफगान नागरिक सैयद राशिद सादत (24) के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि उसके सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ महत्वपूर्ण सुराग जरूर मिले हैं। सोशल मीडिया पर उसने कश्मीर और दिल्ली के वीडियो पोस्ट किए हैं।

.

जानकारी के अनुसार सैयद राशिद भोपाल के कोलार स्थित सागर ग्रीन हिल्स अमरनाथ कॉलोनी में रह रहा था। लोगों ने बताया कि जनवरी 2025 के बाद से उसे इलाके में नहीं देखा गया। जब पुलिस ने उसकी जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसका वीजा 25 मार्च 2024 को समाप्त हो गया था, उसके बाद से वह भारत में अवैध रूप से रह रहा था।

भोपाल पुलिस ने इस आधार पर 1 मार्च को कोलार थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।

दो तस्वीरें देखिए…

1 मार्च को दिल्ली पहुंचा युवक, फेसबुक पर पोस्ट किया।

28 फरवरी को कश्मीर में घूमते हुए वीडियो पोस्ट किया।

28 फरवरी को कश्मीर में घूमते हुए वीडियो पोस्ट किया।

एक साल पहले हो गया था वीजा एक्सपायर, 2 महीने से नहीं आया नजर

जनवरी माह से कोलार इलाके से है लापता।

जनवरी माह से कोलार इलाके से है लापता।

पढ़ाई के लिए भोपाल आया अफगानिस्तान का एक नागरिक 2 महीनों से लापता है। प्राइवेट यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के अनुसार सैयद राशिद सादत (24) साल 2024 तक यूनिवर्सिटी का छात्र था। उसने एमए जर्नलिज्म कम्पलीट कर लिया था। इसके बाद डिप्लोमा इन फोटो के लिए यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहता था, लेकिन वीजा एक्सटेंशन के चलते यूनिवर्सिटी ने आगे एडमिशन नहीं दिया। खबर पूरी पढ़ें

#भपल #स #लपत #अफगन #छतर #सशल #मडय #पर #एकटव #फसबक #पर #पसट #कए #वडय #फरवर #क #कशमर1 #मरच #क #दलल #म #थ #Bhopal #News
#भपल #स #लपत #अफगन #छतर #सशल #मडय #पर #एकटव #फसबक #पर #पसट #कए #वडय #फरवर #क #कशमर1 #मरच #क #दलल #म #थ #Bhopal #News

Source link