0

भौंरासा टोल प्लाजा पर बदमाशों ने की मारपीट, VIDEO: स्कॉर्पियो सवार 4 लोगों ने टोलकर्मी को डंडों से पीटा, बैरियर तोड़ा – Dewas News

पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई।

देवास-भोपाल हाईवे स्थित भौंरासा टोल प्लाजा पर मंगलवार रात स्कॉर्पियो में सवार चार बदमाशों ने टोल कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। टोल प्लाजा के सुपरवाइजर प्रयांशु सिंह ने बताया कि रात करीब 8 बजे वह लाइन नंबर 10 पर अपना कार्य कर रहे थे, तभी एक काली स्कॉर

.

जब प्रयांशु बैरियर को ठीक करने गए, तो गाड़ी से दो लोग उतरे और उन्हें गालियां देने लगे। विरोध करने पर दोनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे उनके दाहिने कान के पास चोट आई है। इसी दौरान गाड़ी से दो और लोग डंडों के साथ उतरे और प्रयांशु पर हमला कर दिया, जिससे उनके दाहिने पैर और हाथ में चोट आई।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बदमाशों ने बैरियर तोड़ते हुए टोल प्लाजा पर हंगामा किया। टोल प्लाजा के मैनेजर मुकेश नारायणिया के साथ प्रयांशु सिंह ने भौंरासा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

#भरस #टल #पलज #पर #बदमश #न #क #मरपट #VIDEO #सकरपय #सवर #लग #न #टलकरम #क #डड #स #पट #बरयर #तड #Dewas #News
#भरस #टल #पलज #पर #बदमश #न #क #मरपट #VIDEO #सकरपय #सवर #लग #न #टलकरम #क #डड #स #पट #बरयर #तड #Dewas #News

Source link