मंडला जिले के ढेंको गांव से धरना प्रदर्शन की अनोखी तस्वीर सामने आई है। यहां जनपद उपाध्यक्ष, पंच सहित करीब एक दर्जन लोग पानी टंकी पर चढ़कर ढेंको, ग्वारा और सुनहरा पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। इस दौरान उन्होंने आत्मदाह की भी
.
मंडला जनपद उपाध्यक्ष संदीप सिंगौर ने बताया कि ढेंको, ग्वारा और सुनहरा ग्राम पंचायत में लाखों रुपए का वृक्षारोपण और अन्य घोटाला हुआ है। साथ ही खेल मैदान में काम का मूल्यांकन हुए बिना ही लाखों के बिलों का भुगतान कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को स्थानीय पंच और ग्रामीणों के साथ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। यदि जल्द ही जांच कर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/11/05/t1_1730805994.gif)
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmandla%2Fnews%2Fdistrict-vice-president-climbed-on-the-tank-to-investigate-corruption-133911774.html
#भरषटचर #क #जच #क #लए #टक #पर #चढ़ #जनपद #उपधयकष #कह #गरम #पचयतमवकषरपणक #नम #पर #लख #क #गड़बड़ #क #गई #Mandla #News