महाशिवरात्रि से पहले शाजापुर के सभी शिवालय भक्तिमय माहौल में सज गए हैं। मंदिरों में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर के पुजारी कैलाश गिरी गोस्वामी ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। राजराजेश्वरी माता मंद
.
गोस्वामी ने बताया कि यह उत्सव 22 फरवरी से शुरू हुआ है। यह महाशिवरात्रि तक चलेगा। शहर के सभी शिवालयों में भगवान को हल्दी लगाकर पूजन-अर्चन किया जा रहा है। मंदिर रोशनी से जगमगा रहे हैं। शाजापुर के ओंकारेश्वर, जयेश्वर, सोमेश्वर और नीलकंठेश्वर मंदिरों में भी उत्सव की शुरुआत हो गई है। समीपस्थ ग्राम नैनावद के महाकाल मंदिर और पाण्डूखो में भी महाशिवरात्रि की तैयारियां चल रही हैं। भगवान शिव के भजनों का दौर भी शुरू हो गया है।
#मगलनथ #महदव #मदर #म #शवशकत #ववह #क #रसम #शर #भगवन #क #लगय #भग #हलद #लगकर #हई #पज #shajapur #News
#मगलनथ #महदव #मदर #म #शवशकत #ववह #क #रसम #शर #भगवन #क #लगय #भग #हलद #लगकर #हई #पज #shajapur #News
Source link