0

मंगेतर ने किया दुष्कर्म, अब शादी से मुकरा: सगाई के बाद घुमाने ले गया था, होटल में रूम बुक कर की गंदी हरकत – Gwalior News

ग्वालियर में सगाई के बाद घुमाने के बहाने युवती को उसका मंगेतर होटल ले गया। यहां पहले से बुक रूम में उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद युवती का शोषण करता रहा। अब उसने सगाई तोड़ दी। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रवदनी की है। घटना एक दिन पहले झां

.

झांसी रोड थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला ने बताया कि झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रवदनी निवासी 21 वर्षीय युवती ने शिकायत की है कि उसकी सगाई 1 जुलाई 2024 को देवांश साहू निवासी इंदरगढ़, दतिया से तय हुई थी। सगाई होने के बाद उनके बीच बातचीत होने लगी। अगस्त माह में देवांश का कॉल आया और साथ घूमने चलने को कहा। युवती ने अपनी मां को बताया तो मां ने परमिशन दे दी। दोपहर में देवांश बाइक से आया और बताया कि वह बैजाताल घूमने जा रहे हैं। इसके बाद वह उसे ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित तानसेन होटल में लेकर पहुंचा। यहां पर उसका एक रूम बुक था। कमरे में पहुंचते ही वह उसके साथ गलत हरकत करने लगा। जब युवती ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने इमोशनल ब्लैकमेल कर उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद वह उसे नाका चंद्रवदनी छोड़कर चला गया।

पिता ने दी रिश्ता तोड़ने की धमकी करीब दो माह पहले देवांश के पिता का कॉल आया और बताया कि वह रिश्ता तोड़ रहे हैं, क्योंकि देवांश युवती से विवाह नहीं करना चाहता। जब युवती ने उसे कॉल किया तो उसने उसका कॉल रिसीव नहीं किया। पंचायत में भी नहीं बनी बात युवती के पिता ने रिश्तेदारों व सामाजिक स्तर पर शादी ना टूटे और बात बन जाए, इसके लिए लगातार प्रयास किए। लेकिन देवांश शादी के लिए तैयार नहीं हुआ। तब युवती ने बताया कि मंगेतर ने उसके साथ गलत काम किया था। इसका पता चलते ही पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

#मगतर #न #कय #दषकरम #अब #शद #स #मकर #सगई #क #बद #घमन #ल #गय #थ #हटल #म #रम #बक #कर #क #गद #हरकत #Gwalior #News
#मगतर #न #कय #दषकरम #अब #शद #स #मकर #सगई #क #बद #घमन #ल #गय #थ #हटल #म #रम #बक #कर #क #गद #हरकत #Gwalior #News

Source link