मंडला के महिष्मति घाट (रपटाघाट) में 12 नवंबर से पंचचौकी महाआरती प्रारंभ होगी। यह महाआरती हर दिन शाम 6 बजे से आयोजित होगी। आयोजन और व्यवस्था के लिए एसडीएम मंडला सोनल सिडाम को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
.
आरती की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर सोमेश मिश्रा अन्य अधिकारियों के साथ महिष्मति घाट पहुंचे। उन्होंने महिष्मति घाट में स्थल चिह्नित कर पंचचौकी महाआरती आयोजित करने के लिए मंच की पुताई करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस, नपा कर्मियों की ड्यूटी लगाने और साबुन से नहाने, कपड़े धोने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि
पंचचौकी महाआरती के आयोजन के लिए ट्रस्ट का निर्माण कर खाता खोला गया है। इस ट्रस्ट के खाते में कोई भी नागरिक दान स्वरूप राशि जमा कर सकता है। उक्त राशि पंचचौकी महाआरती आयोजन में खर्च की जाएगी। पंचचौकी महाआरती में जिले के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, श्रद्धालु और नागरिक शामिल हो सकेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर अरविंद कुमार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
#मडल #क #महषमत #घट #म #हग #पचचक #महआरत #नवबर #स #हग #शरआत #कलकटर #न #आयजन #सथल #क #लय #जयज #Mandla #News
#मडल #क #महषमत #घट #म #हग #पचचक #महआरत #नवबर #स #हग #शरआत #कलकटर #न #आयजन #सथल #क #लय #जयज #Mandla #News
Source link