0

मंडला जिला पंचायत परिसर में धधक उठा गैस सिलेंडर: देरशाम फायर ब्रिगेड ने पाया काबू , कोई नुकसान नहीं – Mandla News

मंगलवार को मंडला जिला पंचायत परिसर में एक गैस सिलेंडर में आग भड़क गई। शाम करीब 7 बजे हुई इस घटना से कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी और फायर बिग्रेड ने पहुंच कर कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया।

.

घटना के विषय में स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला पंचायत के गॉर्ड रूम में कार्यालय का चौकीदार गैस पर दूध गरम कर रहा था। उसी समय गैस लीक हो गई और सिलेंडर में आग लग गई। चौकीदार ने हिम्मत दिखा कर जलते सिलेंडर को गार्ड रूम से बाहर खुले मैदान में फेंक दिया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।

शाम हो जाने की वजह से जिला पंचायत कार्यालय के ज्यादातर कर्मचारी घर जा चुके थे। घटना के समय में करीब 8 कर्मचारी थे। गैस सिलेंडर में आग की वजह से कुछ देर के लिए डर का माहौल जरूर बन गया, लेकिन फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से कोई भी नुकसान नहीं हुआ।

#मडल #जल #पचयत #परसर #म #धधक #उठ #गस #सलडर #दरशम #फयर #बरगड #न #पय #कब #कई #नकसन #नह #Mandla #News
#मडल #जल #पचयत #परसर #म #धधक #उठ #गस #सलडर #दरशम #फयर #बरगड #न #पय #कब #कई #नकसन #नह #Mandla #News

Source link