कार्यालय की सीढ़ियों को प्रणाम करते नए जिलाध्यक्ष।
मंडला में भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने अपने कार्यकाल की शुरुआत कार्यालय में प्रवेश से पहले उन्होंने सीढ़ियों को प्रणाम कर की।
.
कार्यक्रम में सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते और प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। दोनों नेताओं ने पूर्व जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी के कार्यकाल की सराहना करते हुए, नए अध्यक्ष को मार्गदर्शन का सुझाव दिया।
सांसद और कैबिनेट मंत्री ने किया नए जिला अध्यक्ष का स्वागत।
प्रफुल्ल मिश्रा ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं के महत्व को रेखांकित किया और स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता व्यक्तिगत संबंधों से ऊपर पार्टी हित होंगे। उन्होंने कहा, मेरे दिल के करीब का नहीं, दल के करीब का व्यक्ति ही मेरे नजदीक रहेगा।
कार्यालय के बाहर पुष्पगुच्छा देकर किया स्वागत।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, पूर्व अध्यक्ष रुचिराम गुरवानी, बालकिशन खंडेलवाल, प्रमोद सिंघई और रतन सिंह ठाकुर सहित जिला, मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रानू राजपूत ने किया।
#मडल #नए #जलधयकष #न #कय #करयलय #क #सढय #क #परणम #बल #दल #क #नह #दल #क #करब #हन #वल #मर #नजदक #रहग #ससदमतर #न #कय #सवगत #Mandla #News
#मडल #नए #जलधयकष #न #कय #करयलय #क #सढय #क #परणम #बल #दल #क #नह #दल #क #करब #हन #वल #मर #नजदक #रहग #ससदमतर #न #कय #सवगत #Mandla #News
Source link