मंडला में भाजपा जिलाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया रविवार सुबह 11 बजे से जिला कार्यालय में होगी। प्रदेश भाजपा की ओर से जिले की नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक लता एलकर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी इस निर्वाचन करवाएंगी। वहीं, वर्तमान जिलाध्यक्ष
.
निर्वाचन प्रक्रिया में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मंडल जिला प्रतिनिधि, संगठन संभाग प्रभारी, संगठन जिला प्रभारी, जिले में निवासरत भाजपा के राष्ट्रीय या प्रदेश पदाधिकारी सहित 58 सदस्य अपेक्षित हैं।
लिफाफे में बंद कर देंगे मत
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि निर्वाचन की प्रक्रिया को पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने के लिए प्रदेश संगठन ने मापदंड तय किए हैं। इसके तहत आपेक्षित सदस्य भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए अपनी पसंद के तीन नाम पर्ची में लिखेंगे। इसके अलावा, महिला और अनुसूचित जनजाति सदस्य का नाम सुझाव के रूप में लिखना होगा।
दो प्रदेश प्रतिनिधि भी चुने जाएंगे
जिले से दो सदस्य प्रदेश प्रतिनिधि के तौर पर भी चुने जाने हैं। जो कि प्रदेश अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में जिले की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। रायशुमारी की पर्ची में एक नाम प्रदेश प्रतिनिधि का भी लिखना होगा। इस पर्ची को लिफाफे में बंद कर निर्वाचन अधिकारी को सौंपा जाएगा।
केंद्रीय संगठन से होगी घोषणा
रायशुमारी की सभी पर्चियों का एक सील बंद लिफाफा प्रदेश कार्यालय को सौंप देंगी। जहां निर्वाचन की अगली प्रक्रिया के तहत 1से 3 जनवरी के बीच स्क्रूटनी कर 3 नामो का पैनल बनाया जाएगा। इसके बाद सूची फाइनल कर केंद्रीय संगठन को भेजी जाएगी। केंद्रीय संगठन 5 जनवरी के बाद जिला अध्यक्षों की घोषणा कर सकता है।
जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की प्रक्रिया भाजपा का सक्रिय सदस्य जिसकी आयु 45 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है। वह भाजपा जिला अध्यक्ष पद की दावेदारी कर सकता है। उक्त निर्धारित अहर्ता रखने वाला भाजपा जिलाध्यक्ष का दायित्व निभाने का इच्छुक है, तो वह आवेदन, बायोडाटा निर्वाचन अधिकारी को सौंप कर रजिस्टर में अपना नाम अंकित करा सकता है।
#मडल #भजप #जलधयकष #क #लए #रयशमर #आज #सदसय #दग #नम #सलबद #लफफ #म #नम #जएग #भपल #Mandla #News
#मडल #भजप #जलधयकष #क #लए #रयशमर #आज #सदसय #दग #नम #सलबद #लफफ #म #नम #जएग #भपल #Mandla #News
Source link