0

मंडला में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर: सिर में गंभीर चोट लगने से युवक ने तोड़ा दम, बम्हनी थाना क्षेत्र के मानेगांव में हुआ हादसा – Mandla News

मंडला में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

मंडला जिले के बम्हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानेगांव में गुरुवार रात एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार की जान चली गई। मृतक की पहचान प्रकाश ठाकुर (पिता श्याम सुंदर) निवासी ग्राम मानेगांव के रूप में हुई है। घटना रात करीब 8 बजे की है, जब प्रकाश ठा

.

पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की

रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में प्रकाश के सिर पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायल को बम्हनी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी पांडिवारा ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच जारी है। बम्हनी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

#मडल #म #अजञत #वहन #न #बइक #सवर #क #मर #टककर #सर #म #गभर #चट #लगन #स #यवक #न #तड #दम #बमहन #थन #कषतर #क #मनगव #म #हआ #हदस #Mandla #News
#मडल #म #अजञत #वहन #न #बइक #सवर #क #मर #टककर #सर #म #गभर #चट #लगन #स #यवक #न #तड #दम #बमहन #थन #कषतर #क #मनगव #म #हआ #हदस #Mandla #News

Source link