0

मंडला में आबकारी अधिकारी के विरुद्ध कांग्रेस का प्रदर्शन: पुतला फूंक कर लगाए शराब ठेकेदारों से मिलीभगत के आरोप; अधिकारी ने आरोपों को नकारा – Mandla News

मंडला में जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आबकारी विभाग के विरुद्ध अवैध शराब पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। आबकारी कंट्रोल रूम के सामने हुए इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए आबकारी अधिकारी का प

.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने आरोप लगाया कि मंडला धार्मिक नगरी है और यहां पर नर्मदा नदी के किनारे 5 किलोमीटर के दायरे में शराब विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसके बावजूद नगर के गली चौराहों में खुलेआम शराब विक्रय की जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि यह सब आबकारी विभाग और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से हो रहा है।

कांग्रेस के आरोप हैं कि आबकारी विभाग के कुछ अधिकारी मंडला में वर्षों से पदस्थ है। जिनकी शराब ठेकेदारों के साथ हिस्सेदारी है। यही कारण है कि अवैध शराब के कारोबार में विभाग का संरक्षण है।

आरोप लगाकर मानहानि करना गलत

कांग्रेस के आरोपों को आबकारी अधिकारी रामजी पांडे ने निराधार बताया और कहा कि हमारे पास सीमित संसाधन और स्टाफ है। फिर भी हम समय समय पर लगातार कार्रवाई करते हैं। आबकारी अधिकारी का कहना है कि गलत आरोप लगाकर हमारी मानहानि करना उचित नहीं है।

प्रदर्शन के दाैरान नारेबाजी करते कांग्रेस कार्यकर्ता।

आबकारी अधिकारी का पुतला जलाते कांग्रेसी।

आबकारी अधिकारी का पुतला जलाते कांग्रेसी।

प्रदर्शन के दौरान महिलाएं भी शामिल।

प्रदर्शन के दौरान महिलाएं भी शामिल।

#मडल #म #आबकर #अधकर #क #वरदध #कगरस #क #परदरशन #पतल #फक #कर #लगए #शरब #ठकदर #स #मलभगत #क #आरप #अधकर #न #आरप #क #नकर #Mandla #News
#मडल #म #आबकर #अधकर #क #वरदध #कगरस #क #परदरशन #पतल #फक #कर #लगए #शरब #ठकदर #स #मलभगत #क #आरप #अधकर #न #आरप #क #नकर #Mandla #News

Source link