0

मंडला में कबाड़ गोदाम में लगी आग: चिंगारी से टायर और प्लास्टिक तक पहुंची, दमकल ने पाया काबू – Mandla News

मंडला जिले में बिछिया नगर में बुधवार शाम वार्ड नंबर 11 के आवासीय क्षेत्र में कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई। आग का कारण पास में जलाए गए कचरे से निकली चिंगारी थी। यह चिंगारी कबाड़ में रखे टायर और प्लास्टिक तक पहुंच गई। इससे देखते ही देखते आग ने विकराल

.

कबाड़ में रखे सामान में छोटे-छोटे धमाके होने लगे। काले धुएं का गुबार चारों तरफ फैल गया। इससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय निवासियों ने तुरंत बिछिया फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। दमकल की सूझबूझ से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आग को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया।

दमकल ने आग पर काबू पाया।

आग से धुएं के गुबार उठे।

आग से धुएं के गुबार उठे।

#मडल #म #कबड #गदम #म #लग #आग #चगर #स #टयर #और #पलसटक #तक #पहच #दमकल #न #पय #कब #Mandla #News
#मडल #म #कबड #गदम #म #लग #आग #चगर #स #टयर #और #पलसटक #तक #पहच #दमकल #न #पय #कब #Mandla #News

Source link