मंडला में बस स्टैंड स्थित गर्म कपड़ों की अस्थायी दुकानों मे आग लग गई। जिससे 5 दुकानें जल गई हैं। शुक्रवार 9 बजे करीब आग लगी और 9:30 तक कंट्रोल हो गई।
.
स्थानीय लोगों ने आग की वजह आतिशबाजी बताई है। रात के समय एक दुकान के पीछे से लगी आग देखते ही देखते बेकाबू हो गई और वहां मौजूद 7 दुकानों में से 5 दुकानों को चपेट में ले लिया।
जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाती तब तक दुकानें जल कर खाक हो गईं। दुकानदारों के नाम पप्पू खान, शाहरुख खान, हमीद भाई, निजाम और राहुल झारिया बताए गए हैं।
आग धीर-धीरे फैल कर 5 दुकानों तक पहुंच गई।
दुकानदार मोहम्मद राफे ने बताया कि हम दुकान बंद कर घर गए थे। तभी अचानक आग लग गई। लोगों ने फोन कर घटना की सूचना दी तब वे यहां पहुंचे। लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी।
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन दुकानों का सामान पूरी तरह जल गया। उन्होंने आग से करीब 6-7 लाख का अनुमानित नुकसान बताया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मौके पर है।
हादसे की तीन तस्वीरें देखिए-
घटना के वक्त मौजूद लोग आग पर काबू करने की कोशिश करते नजर आए।
रात 9 बजे लगी आग ने आधे घंटे में ही विकराल रूप धार कर लिया।
अन्य दुकानों ने अपना सामान दुकान से बाहर निकालकर सड़क पर रख लिया।
#मडल #म #गरम #कपड़ #क #दकन #जलकर #खक #फयर #बगरड #क #टम #न #आध #घट #म #पय #कब #Mandla #News
#मडल #म #गरम #कपड़ #क #दकन #जलकर #खक #फयर #बगरड #क #टम #न #आध #घट #म #पय #कब #Mandla #News
Source link