मंडला जिले के नैनपुर में एक युवती का शव मिला है। युवती शुक्रवार शाम से लापता थी, जिसकी परिजन और पुलिस तलाश कर रहे थे। इसी दौरान शनिवार को घर के पीछे बने वॉश एरिया में युवती मृत पाई गई है। सूचना मिलने पर नैनपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई ह
.
20 दिसंबर की शाम नैनपुर के वार्ड नंबर 10 शांति नगर निवासी 20 वर्षीय युवती घर से लापता हो गई। परिजनों ने युवती की तलाश की और फिर थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई।
काफी तलाश के बाद भी युवती का कोई पता नहीं चल सका। इसी दौरान शनिवार दोपहर को घर के लोगों को बड़े पिताजी के घर के पिछवाड़े बने वाॅश एरिया में युवती का शव दिखाई दिया। युवती की कलाई में ब्लेड जैसी चीज से चोट थी और आसपास काफी खून फैला हुआ था।
परिजनों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा स्टाफ के साथ पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।
थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने बताया कि शुक्रवार की रात युवती की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। वह घर में ही मोबाइल, कपड़े, जैकेट आदि छोड़ कर लापता हो गई थी।
वह कुछ समय से बीमार थी और एक सप्ताह पूर्व भी ब्लेड से नस काट लिया था, जिसका अस्पताल में उपचार कराया गया। प्रथमदृष्टया तो सेल्फ इंजरी से आई चोट का मामला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु की वजह पता चल सकेगी।
#मडल #म #घर #क #पछ #मल #यवत #क #शव #कलई #पर #बलड #स #चट #क #नशन #आसपस #खन #फल #हआ #थ #Mandla #News
#मडल #म #घर #क #पछ #मल #यवत #क #शव #कलई #पर #बलड #स #चट #क #नशन #आसपस #खन #फल #हआ #थ #Mandla #News
Source link