0

मंडला में मंगलवार को कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन: आंबेडकर चौक से निकलेगी रैली, राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को देंगे ज्ञापन – Mandla News

मंगलवार को जिले भर के कांग्रेसी आंबेडकर चौक से रैली निकाल कर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। ये जानकारी आज जिला कांग्रेस कमेटी मंडला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि रैली के बाद राष्ट्रपति के नाम एस

.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र भाजपा द्वारा संविधान और संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया। संविधान के पचहत्तर वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी। इस मौके पर सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिबद्धता याद दिलाई गई।

समता, समानता और न्याय के डॉ. अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह बीजेपी को कतई रास नहीं आई और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी।

अमित शाह ने कहा कि “अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।”

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, शहर अध्यक्ष रजनीश रंजन उसराठे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशु जैन, अमन लाहौरी, आतिफ खान, मीडिया विभाग से विवेक दुबे शामिल रहे।

कांग्रेस समेत प्रतिपक्ष ने पीएम से अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। लेकिन मोदी सरकार डॉ. अंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है। अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्कामुक्की की गई। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गिरा दिया गया। बीजेपी ने षड़यंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करा दी गई।

उन्होंने कहा बीजेपी और उसकी मातृसंस्था हमेशा से डॉ. आंबेडकर और संविधान विरोधी रही है। इन्होंने न सिर्फ संविधान के निर्माण के समय से ही विरोध किया, बल्कि इससे पहले डॉ. आंबेडकर को चुनाव हरवाया था। कांग्रेस डॉ. आंबेडकर के अपमान को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अटल है, जब तक वे इस्तीफा नहीं देंगे, हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।

#मडल #म #मगलवर #क #कगरस #क #बड #परदरशन #आबडकर #चक #स #नकलग #रल #रषटरपत #क #नम #एसडएम #क #दग #जञपन #Mandla #News
#मडल #म #मगलवर #क #कगरस #क #बड #परदरशन #आबडकर #चक #स #नकलग #रल #रषटरपत #क #नम #एसडएम #क #दग #जञपन #Mandla #News

Source link