0

मंडला में 2.5 डिग्री तक लुढ़का पारा: हो रहा बर्फीली ठंड का अहसास, शीत लहर का अलर्ट – Mandla News

मंडला जिले में लगातार पारा गिरने से ठंड बढ़ती जा रही है। हवाओं की वजह से दिन में भी बर्फीली ठंडक का अहसास हो रहा है। शनिवार को दिन भर मौसम साफ रहा और ठंडी हवाएं चलती रही। न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रविवार को पारा गिरकर 2.5 डिग्री सेल्स

.

मंडला जिले के मवई विकासखंड से ओस के जमने की खबर है। धान के पेरे में जमी ओस धूप निकल जाने के बाद भी जमी रही।

मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वोत्तर भारत के ऊपर समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर 222 किमी प्रति घंटे की गति से सब ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही है। जिसकी वजह से मंडला जिले सहित प्रदेश के कई अन्य जिलों में शीत लहर चलने की संभावना है। साथ ही अगले 2-3 दिन मौसम में ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा उसके बाद तापमान में क्रमिक वृद्धि होगी।

मंडला में बीते दिनों से पारा गिरता जा रहा है। 10 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री से. और अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री से., 11 दिसंबर को न्यूनतम 5.2 डिग्री से. और अधिकतम 27 डिग्री से., 12 दिसंबर को न्यूनतम 5 डिग्री से., अधिकतम 28.4 डिग्री, 13 दिसंबर को न्यूनतम 5.6 डिग्री से और अधिकतम 25 डिग्री और 14 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

#मडल #म #डगर #तक #लढ़क #पर #ह #रह #बरफल #ठड #क #अहसस #शत #लहर #क #अलरट #Mandla #News
#मडल #म #डगर #तक #लढ़क #पर #ह #रह #बरफल #ठड #क #अहसस #शत #लहर #क #अलरट #Mandla #News

Source link