मंडीदीप में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के तत्वावधान में AAIM-25 इंडस्ट्रियल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इस एक्सपो में देश के विभिन्न हिस्सों से व्यवसायी और व्यापारी एक दूसरे की व्यापारिक आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं।
.
एक्सपो में अखिल विश्व गायत्री परिवार ने विशेष स्टॉल लगाया है। यह स्टॉल वेदमूर्ति, तपोनिष्ट पं. श्री राम शर्मा ‘आचार्य’ द्वारा रचित विचारक्रांति साहित्य को प्रदर्शित कर रहा है। स्टॉल पर उच्च शिक्षित वर्ग और व्यवसायी अपनी रुचि के अनुसार पुस्तकें खरीद रहे हैं।
इस स्टॉल की स्थापना में इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजीव अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। एक्सपो में लगा यह साहित्य स्टॉल आगंतुकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
#मडदप #म #AAIM25 #इडसटरयल #एकसप #क #आयजन #दशभर #क #वयपरय #क #जमवड #गयतर #परवर #क #सहतय #सटल #आकरषण #क #कदर #Bhopal #News
#मडदप #म #AAIM25 #इडसटरयल #एकसप #क #आयजन #दशभर #क #वयपरय #क #जमवड #गयतर #परवर #क #सहतय #सटल #आकरषण #क #कदर #Bhopal #News
Source link