तिली चौराहा से गिरधारीपुरम होते हुए न्यू आरटीओ तक की सड़क का बनना बीरबल की खिचड़ी जैसा हो गया है। 2 किलोमीटर लंबाई की यह सड़क 18 माह में बनना थी। 32 माह बाद भी यह 5% तक नहीं बन सकी है। पहले यह 10 मीटर चौड़ी बननी थी, क्षेत्रवासियों की मांग पर मामला महापौर
.
स्थिति यह है कि आधा-अधूरा निर्माण ताे दूर की बात 2 किलोमीटर लंबी यह सड़क महज 350 मीटर ही बनी है, वह भी एक टुकड़े में और 4 मीटर की चौड़ाई में। 32 माह में यहां 15 बार काम लगा लेकिन हर बार ही कुछ दिनों में बंद हाे गया। अब यहां हर दिन वाहनों के फिसलने से गिरकर चोटिल होने वाले लोगों का दर्द सामने आ रहा है।
विधायक-महापौर कह रहे ब्लैक लिस्टेड करो
लैंडमार्क विक्ट्री वन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मुंबई से 15 फरवरी 2022 से 15 अगस्त 2023 तक सड़क बनाने का अनुबंध था। इसके बाद पहले दिसंबर 2023 फिर 31 मार्च 2024 तक के लिए दो एक्सटेंशन दिए गए। बाद में कहा गया 800 मीटर लंबाई और 4 मीटर चौड़ाई का एक टुकड़ा 31 जुलाई तक बन जाएगा। यह भी नहीं हुआ तो 31 अगस्त, 30 सितंबर, 31 अक्टूबर तक बनाने के दावे चलते रहे। पर सड़क नहीं बनी। कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी तक कह चुके हैं लेकिन न तो कंपनी से काम कराया जा पा रहा है, न ही कार्रवाई की जा रही है।
विवि-कॉलेज की दूरी 2 किलोमीटर कम होगी
यह सड़क इसलिए भी बनना जरूरी है क्योंकि इसके बनने से तिली चौराहा से न्यू आरटीओ, केवी-3, गर्ल्स कॉलेज के नए परिसर के साथ ही राजकीय विवि की दूरी 2 किलोमीटर तक कम होगी। इन सबके चलते यहां आवागमन भी बढ़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क कब बनेगी? यही हम लोगों के जीवन का सबसे बड़ा सवाल हो गया है। जिसका जवाब हमें मिल ही नहीं रहा है।
अधिकांश सड़कें अधूरी, दावा- जल्द काम लगेगा
स्मार्ट सिटी की फेस-2 की सड़कों के तहत निर्माण एजेंसी लैंडमार्क के पास जो सड़कें हैं, उनमें से कई अधूरी पड़ी हैं। भगवानगंज सड़क, तीन मड़िया-परकोटा की सड़कों में कई काम बाकी हैं। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय यादव ने बताया परकोटा-तीन मड़िया, संगीत महाविद्यालय में 3 से 5% काम ही रह गए थे, वे पूरे करने पूरी टीम लगी है। यह पूरा होते ही अगले सप्ताह से गिरधारीपुरम सड़क का काम लगा दिया जाएगा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsagar%2Fnews%2Fthe-work-on-the-road-which-you-instructed-to-be-built-from-10-to-18-meters-has-stopped-134069874.html
#मतरज #आपन #ज #सडक #स #मटर #बनन #क #नरदश #दए #उसक #कम #ह #बद #Sagar #News