मंत्री प्रह्लाद पटेल के जनता को भिखारी कहे जाने के मामले ने तुल पकड़ लिया है। इंदौर में कांग्रेस नेता ने उनके इस बयान का विरोध करते हुए अनूठा प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता ने मंत्री के फोटो पर उनकी जुबान बनाकर रीगल चौराहे पर लगा दी। जिस पर उन्होंने लिख
.
रीगल चौराहे पर लगे इस पोस्टर को देखकर यहां से गुजरने वाले भी आश्चर्य में पड़ गए। दरअसल, जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी द्वारा ये पोस्टर रीगल चौराहे पर लगाया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जिस तरह मध्यप्रदेश की सात करोड़ जनता को भिखारी बताया है वह काफी निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि प्रह्लाद पटेल का यह कहना है कि मध्यप्रदेश की जनता अपनी समस्याओं अपनी मांगों को लेकर भिखारी की तरह हर कार्यक्रम में आ जाती है, जिस तरह का उनका बयान है उससे साफ जाहिर है कि भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व मध्यप्रदेश की 7 करोड़ जनता को मतदाताओं को जिस लोकतंत्र में मतदाता भगवान होता है, उसे भिखारी बताकर अपमानित किया जा रहा है।
6 फीट लंबी दो कलर की जुबान लगाई
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री प्रह्लाद पटेल माफी मांगने की जगह यह कह रहे है कि मैने जो कहा सही कहा यह दर्शाता है कि वे कितने अहंकारी है। सत्ता के नशे में उनकी नजर में जनता भिखारी है। इस बयान के बाद न तो प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ.मोहन यादव और न ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा ने कोई कार्रवाई की और ना ही केंद्रीय नेतृत्व ने।
इसके विरोध में कांग्रेस ने रीगल चौराहे पर मंत्री प्रह्लाद पटेल की दो कलर की 6 फीट लंबी जुबान को लटकाया और एक लाल रंग की ओर एक काले रंग की जुबान जिस पर लिखा गया वोट लेने से पहले जनता भगवान, वोट लेने के बाद जनता भिखारी। इस पूरे मामले में कांग्रेस नेताओं ने मंत्री प्रह्लाद पटेल के इस्तीफे की मांग की है साथ ही कांग्रेस द्वारा निरंतर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
#मतर #क #जबन #बनकर #रगल #चरह #पर #लटकई #जनत #क #भखर #कहन #क #कगरस #नतओ #न #जतय #वरध #फट #लब #जबन #दख #चक #लग #Indore #News
#मतर #क #जबन #बनकर #रगल #चरह #पर #लटकई #जनत #क #भखर #कहन #क #कगरस #नतओ #न #जतय #वरध #फट #लब #जबन #दख #चक #लग #Indore #News
Source link