कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री विजयवर्गीय।
मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को सागर पहुंचे। मोतीनगर चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पद्माकर सभागार में आयोजित बूथ समिति सम्मेलन उन्होंने शासन की योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पत्रो
.
सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर चल पड़ा है। लोकसभा चुनाव में कुछ लोगों ने नेरेटिव चलाया। लेकिन मध्यप्रदेश में उसका कोई असर नहीं पड़ा। यहां के कार्यकर्ता सजग थे। लोकसभा की सभी 29 सीटें हम जीते। भाजपा हमेशा देश की चिंता करती है, भारतीय जनता पार्टी हमेशा देश के लिए राजनीति करती है। सरकार बनती है और आती-जाती रहती है, लेकिन संगठन हमेशा स्थायी होता है।
विचारधारा के कारण कुर्सी को लात मार दी मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि हमारा संगठन देश के लिए राजनीति करता है। बाकी संगठन कुर्सी के लिए राजनीति करते हैं। हमने अपनी विचारधारा के कारण कुर्सी को लात मार दी। लेकिन विचारधारा से समझौता नहीं किया। हम कुर्सी के लिए राजनीति नहीं करते।
कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। इसके बाद वे नरयावली विधानसभा के मकरोनिया में आयोजित खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
देखिए तस्वीरें…
कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यकर्ता।
हितग्राहियों को वितरित किए लाभ पत्र।
#मतर #कलश #वजयवरगय #बलभजप #हमश #दश #क #चत #करत #ह #सगर #म #कह #हमन #वचरधर #क #करण #करस #क #लत #मर #द #लकन #समझत #नह #कय #Sagar #News
#मतर #कलश #वजयवरगय #बलभजप #हमश #दश #क #चत #करत #ह #सगर #म #कह #हमन #वचरधर #क #करण #करस #क #लत #मर #द #लकन #समझत #नह #कय #Sagar #News
Source link