0

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चुनावी घोषणाएं खूब कीं, पर नहीं हुआ कोई बड़ा काम, खुद के विभागीय काम फाइलों में अटके | MP Minister’s Report Card Kailash Vijayvargiya made many election announcements but no major work done

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर एमपी में शौक की लहर, सीएम मोहन, जीतू पटवारी समेत इन दिग्गजों ने जताया दुख

ये थी प्रमुख घोषणाएं और मौजूदा स्थिति

घोषणा – चंदन नगर से मोहता बांग के बीच रिंग रोड पुरा किया जाएगा।
स्थिति – महापौर ने सर्वे कराने की बात कही थी, लेकिन आज तक कोई कमेटी या टीम नहीं बनी। फिजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद ही सड़क बनाने का फैसला होगा।

घोषणा – बड़ा गणपति और मरीमाता ओवर ब्रिज।
स्थिति – आइडीए ने ठेकेदार कम्पनी को काम तो दे दिया, लेकिन नगर निगम ने आपत्ति लगा दी। गुत्थी सुलझती नजर नहीं आ रही है, क्योंकि डिजाइन बदली जाएगी तो ब्रिज बेतरतीब हो जाएगा। नहीं बदली तो नीचे पानी और सीवरेज की लाइन आ रही है। इधर, मरीमाता ओवर ब्रिज को लेकर टेंडर प्रक्रिया जारी है।

घोषणा – बड़ा कॉलेज बनेगा।
स्थिति – अब तक कुछ नहीं हुआ। घोषणा – अंतराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल बनाया जाएगा।
स्थिति – ना ही अबतक कहीं जगह तलाश की गई है और ना ही कोई प्रस्ताव बनाया गया है।

घोषणा – नशा मुक्त विधानसभा।
स्थिति – ये दावा दमदारी से किया गया था, लेकिन खोखला साबित हो रहा है। चंदन नगर, भागीरथपुरा, मल्हारगंज और जिंसी कंडिलपुरा में आज भी नशे का कारोबार हो रहा है। पिछले दिनों भागीरथपुरा में बड़ी कार्रवाई भी हुई थी। इसी तरह एयरपोर्ट रोड को शराब और नॉनवेज दुकानों से मुक्त करने का भी कहा गया था, लेकिन भी अबतक यथावत है।

उपलब्धियां – मास्टर प्लान की 23 सड़कों में विधानसभा की एमआर 5, टोरी कॉर्नर टू लक्ष्मीबाई, कंडिलपुरा टू कालका माता मंदिर के साथ खड़े गणपति से टिगरिया बादशाह की सड़क का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही काम शुरू होने जा रहा है।

खामियां – चंदन नगर से मोहता बाग के बीच सड़क में काफी बाधाएं हैं, जिन्हें बनाने में बड़ा भारी बजट लगेगा। बड़े पैमाने पर कार्रवाई होगी तो निर्माण में करोड़ों रुपए लगेंगा।

Source link
#मतर #कलश #वजयवरगय #न #चनव #घषणए #खब #क #पर #नह #हआ #कई #बड #कम #खद #क #वभगय #कम #फइल #म #अटक #Ministers #Report #Card #Kailash #Vijayvargiya #election #announcements #major #work
https://www.patrika.com/indore-news/mp-ministers-report-card-kailash-vijayvargiya-made-many-election-announcements-but-no-major-work-done-19267332