0

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान पर कांग्रेस का विरोध: 6 मार्च को प्रदेशभर में पुतला दहन, 10 मार्च को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन होगा – Niwari News

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अजीत भदौरिया ने निवाड़ी जिले के ओरछा में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने मंत्री के बयान को गरीबों, किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों का अप

.

कांग्रेस ने भाजपा हाईकमान से मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग की है। पार्टी ने 6 मार्च को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन का ऐलान किया है। इसके बाद भी प्रदेश भर में आंदोलन जारी रहेगा। भदौरिया ने कहा कि सत्ता में रहने से भाजपा नेताओं की मानसिकता बदल गई है। वे जनता को उनका हक देने के बजाय उन्हें भिखारी साबित करने में लगे हैं। उन्होंने सवाल किया कि अगर लाड़ली बहना योजना की राशि भीख नहीं है, तो अन्य योजनाओं पर ऐसी टिप्पणी क्यों की जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन महीनों से लंबित हैं। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश दांगी, वरिष्ठ नेता जगदीश तिवारी, अभिषेक दुबे, रणवीर राजावत और कृष्णकांत त्रिवेदी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रदेशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस ने भाजपा सरकार और मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है। अजित भदौरिया ने बताया कि 6 मार्च को प्रदेशभर में ब्लॉक स्तर पर मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, मंडलम व सेक्टर प्रभारी, विधायक, विधानसभा प्रत्याशी सहित कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता शामिल होंगे।

इसके अलावा, जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर कांग्रेसजन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे और मंत्री के इस्तीफे की मांग करेंगे। इसके बाद 10 मार्च को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा।

सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार के खिलाफ यह लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा। कांग्रेस ने 11 से 15 मार्च तक प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागीय मंत्रियों से विभागीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने का भी ऐलान किया है। कांग्रेस प्रवक्ता अजित भदौरिया ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी जंगी प्रदर्शन करेगी और मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग करेगी।

#मतर #परहलद #पटल #क #ववदत #बयन #पर #कगरस #क #वरध #मरच #क #परदशभर #म #पतल #दहन #मरच #क #भपल #म #बड #परदरशन #हग #Niwari #News
#मतर #परहलद #पटल #क #ववदत #बयन #पर #कगरस #क #वरध #मरच #क #परदशभर #म #पतल #दहन #मरच #क #भपल #म #बड #परदरशन #हग #Niwari #News

Source link