पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि कमलनाथ सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से गोविंद सिंह राजपूत को परिवहन और राजस्व विभाग देने का दबाव था। बाद में शिवराज सरकार में भी यही हुआ। इसके जवाब में गुरुवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन से
.
राजपूत ने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। जिनके घर शीशे के होते हैं वे दूसरों के मकान पर पत्थर नहीं फेंका करते। बात निकली है तो दूर तलक जाएगी। जब उनसे पूछा कि इस डायलॉग के क्या मायने हैं। इस पर उन्होंने कहा, कांग्रेस काल में दिग्विजय सिंह का परिवहन विभाग से कितना लगाव था, यह सब जानते हैं।
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था…
कमलनाथ सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से गोविंद सिंह राजपूत को परिवहन और राजस्व विभाग देने का दबाव था। इन विभागों को लेकर इतना दबाव क्यों बनाया गया था, यह तो सिंधिया जी ही बता सकते हैं।
खुद पर लगे आरोपों पर मंत्री ने कहा…
मंत्री का जवाब- राजनीति में आरोप लगते रहते हैं, आरोपों पर मुझे कुछ नहीं कहना है। जांच होने दीजिए, सच्चाई सामने आ जाएगी।
#मतर #रजपत #बल #दगवजय #क #परवहन #परम #त #जगजहर #परव #मखयमतर #न #आरप #लगय #थ #रजपत #क #सधय #न #दलय #थ #परवहन #वभग #Madhya #Pradesh #News
#मतर #रजपत #बल #दगवजय #क #परवहन #परम #त #जगजहर #परव #मखयमतर #न #आरप #लगय #थ #रजपत #क #सधय #न #दलय #थ #परवहन #वभग #Madhya #Pradesh #News
Source link