वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर मंगलवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘वास्तव में राहुल गांधी होना आसान नहीं है। इधर से आलू डालो, उधर से सोना निकालो या फिर जलेबी की फैक्ट्री खोलना, ये सब कौन कर सक
.
विजयवर्गीय इंदौर में धनतेरस के मौके पर अपनी किराना दुकान पर बैठे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की।
दिल्ली और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधते हुए उनकी जुबान फिसल गई और सीएम को ‘प्रधानमंत्री’ कहकर उनकी निंदा कर दी। विजयवर्गीय ने कहा, ‘ये राज्य केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में संकोच कर रहे हैं, जिससे लाभार्थियों तक आयुष्मान योजना का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। मैं दोनों राज्यों के प्रधानमंत्री की निंदा करता हूं।’
Source link
#मतर #वजयवरगय #बलरहल #गध #हन #आसन #नह #दललबगल #क #सएम #पर #नशन #सधत #हए #जबन #फसल #गई #Indore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/minister-vijayvargiya-said-it-is-not-easy-to-be-rahul-gandhi-133883375.html