0

मंत्री सारंग बोले- पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी भी चलाए पैक्स: जिसके पास जगह हो वह शादी हाल, मैरिज गार्डन बनाएं ताकि पैक्स हो मजबूत – Bhopal News

समन्वय भवन में संगोष्ठी को संबोधित करते सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग।

सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि पैक्स पशुपालन, मत्स्य-पालन और ऋण वितरण तक ही सीमित न रहे, पैक्स पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी भी चलाए। जिसके पास जगह हो वह शादी हॉल, मैरिज गार्डन भी बनाएं, इससे पैक्स मजबूत होगा।

.

उन्होंने कहा कि हर पंचायत में पैक्स, सभी को रोजगार और सुव्यवस्थित सहकारी आंदोलन ही हमारा लक्ष्य है। सहकारिता को आगे बढ़ाने के लिए इसका विस्तार पंचायत स्तर पर करना होगा। पैक्स के माध्यम से हर पंचायत तक रोजगार सृजित हो, इस पर काम करना होगा।

बुधवार को भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित ‘सहकार से समृद्धि’ राज्य स्तरीय संगोष्ठी में नई दिल्ली से केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 10 हजार नवगठित बहु उद्देश्यीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में मंत्री सारंग ने कहा कि समृद्ध राष्ट्र के लिए समाज को जोड़ने की जरूरत है और समाज को जोड़ने का केवल एक ही प्रकल्प सहकारिता है। परिवार सहकारिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। रोजमर्रा की जिंदगी में भी सहकारिता के बिना कुछ नहीं हो सकता।

मंत्री सारंग ने कहा कि सहकारी आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए सभी वर्ग को जुड़ना होगा। हर पंचायत में पैक्स का लक्ष्य पूर्ण करने में सभी की भागीदारी हो। पैक्स के माध्यम से रोजगार सृजित हों और सदस्यों को लाभ मिले। पैक्स पशुपालन, मत्स्य-पालन और ऋण वितरण तक ही सीमित नहीं रहे, पैक्स पेट्रोल पम्प और गैस एजेंसी भी चलाये, जिसके पास जगह हो वह शादी हॉल, मैरिज गार्डन भी बनाएं, इससे पैक्स मजबूत होगा।

उन्होंने कहा कि जल्द ही हम सहकारी मंथन के माध्यम से नीचे से लेकर ऊपर तक सभी के साथ संवाद करेंगे और अगले वर्षों का लक्ष्य निर्धारित करेंगे।

सारंग ने कहा कि उत्कृष्ट काम करने वालों का हमेशा सम्मान होता है। इसलिए आज कार्यक्रम में भी उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि कनिष्ठों को उत्कृष्ट काम करने के लिए तैयार करें, जिससे वे वरिष्ठों की श्रेणी तक आने पर और ज्यादा सफल हो सकें।

संभावनाएं अनंत, तलाशने की जरूरत

अपर मुख्य सचिव सहकारिता अशोक वर्णवाल ने कहा- पैक्स को बिजनेस बढ़ाने और हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने की दिशा में काम करना होगा। इसके लिए सहकारिता संस्थाओं को आपस में भी व्यवसाय करने की जरूरत है।

कार्यक्रम में सीबीएस पर काम करने वाली पूर्णत: कम्प्यूटरीकृत हो चुकी प्राथमिक कृषि सहकारी समिति नहारगढ़ (मंदसौर) के प्रबंधक पवन जैन, कम्प्यूटर ऑपरेटर सूरज विश्वकर्मा, मनासा (धार) के प्रबंधक राधेश्याम यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर सुनील यादव, सोनकच्छ (देवास) के प्रबंधक संतोष शुक्ला, कम्प्यूटर ऑपरेटर देवेंद्र सिंह एवं अपेक्स बैंक द्वारा पूरे प्रदेश में 6 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक आयोजित विशेष ऋण महोत्सव में उत्कृष्ट कार्य करने हुए अधिकतम ऋण वितरित करने वाले शाखा प्रबंधकों क्रमश: सुनील सिंघल, भरतपुर शाखा (उज्जैन), शैलेंद्र रावत, फ्रीगंज (उज्जैन) एवं अशोक चंदेल, टीटी नगर (भोपाल) को भी पुरस्कृत किया।

#मतर #सरग #बल #पटरल #पमप #गस #एजस #भ #चलए #पकस #जसक #पस #जगह #ह #वह #शद #हल #मरज #गरडन #बनए #तक #पकस #ह #मजबत #Bhopal #News
#मतर #सरग #बल #पटरल #पमप #गस #एजस #भ #चलए #पकस #जसक #पस #जगह #ह #वह #शद #हल #मरज #गरडन #बनए #तक #पकस #ह #मजबत #Bhopal #News

Source link