0

मंदसौर के कॉलेज ग्राउंड में कचरे का अंबार: दिपावली पर लगा था पटाखा मार्केट, अब खिलाड़ी हो रहे परेशान – Mandsaur News

मंदसौर के कॉलेज ग्राउंड में 25 नवंबर को 257 पटाखा व्यापारियों को दुकानों का आवंटन किया गया था। इस पटाखा बाजार में पांच दिनों में करीब 3 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ। अगले साल तक के लिए पटाखा बाजार बंद हो गया है लेकिन कॉलेज ग्राउंड में कचरे का अंबार लग

.

पटाखों के रेपर, खोखे और अन्य वेस्टेज कॉलेज ग्राउंड में रोजाना खेलने आने वाले खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बन रहा है। हालांकि हर साल पटाखा बाजार हटते ही नगर पालिका खेल मैदान को साफ सफाई कर खिलाड़ियों के लिए स्वच्छ मैदान उपलब्ध करवाती है, लेकिन इन बार दो दिन बीत जाने के बाद भी मैदान में कचरे का अंबार लगा है।

मैदान में खेलने आए आसिफ अली ने बताया कि पर्व समाप्त हो गया है। खिलाड़ियों को काफी परेशानी आ रही है। नगर पालिका भी ध्यान नहीं दे रही। बहुत ज्यादा कचरा पड़ा है।

खिलाड़ी राजेश ने बताया कि दीपावली हो गई है अब कॉलेज ग्राउंड की साफ सफाई होना चाहिए, ताकि खिलाड़ियों को उनका मैदान खेलने के लिए मिल सके।

Source link
#मदसर #क #कलज #गरउड #म #कचर #क #अबर #दपवलपर #लग #थ #पटख #मरकट #अब #खलड़ #ह #रह #परशन #Mandsaur #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/mandsaur/news/piles-of-garbage-in-mandsaurs-college-ground-133902623.html