मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्वामित्व योजना के तहत एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। जिले के 2 लाख 22 हजार 65 परिवारों को उनकी संपत्ति का कानूनी अधिकार मिला है। यह कार्यक्रम शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री
.
योजना के तहत मंदसौर जिले के कुल 889 गांवों को लाभान्वित किया गया है। इनमें मंदसौर ग्रामीण के 116, मंदसौर नगर के 39, सीतामऊ के 160, सुवासरा के 75, शामगढ़ के 93, गरोठ के 98, भानपुरा के 79 और मल्हारगढ़ के 169 गांव शामिल हैं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी ग्राम पंचायतों में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि स्वामित्व योजना ने लोगों को वह अधिकार दिया है, जो उनका था। उन्होंने भारत सरकार को दुनिया की सबसे ताकतवर सरकार बताते हुए कहा कि देश विकास के पथ पर अग्रसर है। पूर्व विधायक शयशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस योजना से अब लोग अपने मकान से लोन ले सकते हैं और संपत्ति का क्रय-विक्रय कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान “मेरी पंचायत मेरा एप” का प्रशिक्षण भी दिया गया और जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र वितरित किए गए।
स्वामित्व योजना कार्यक्रम की तस्वीरें-
#मदसर #क #गव #क #मल #सवमतव #यजन #क #लभ #गरमण #क #मल #घर #क #मलकन #हक #मर #पचयत #मर #एप #क #टरनग #भ #द #Mandsaur #News
#मदसर #क #गव #क #मल #सवमतव #यजन #क #लभ #गरमण #क #मल #घर #क #मलकन #हक #मर #पचयत #मर #एप #क #टरनग #भ #द #Mandsaur #News
Source link