0

मंदसौर में आउट सोर्स नीति का विरोध: लघु वेतन कर्मचारी संघ ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम के नाम दिया ज्ञापन – Mandsaur News

मंदसौर के लघु वेतन कर्मचारी संघ ने गुरुवार को चतुर्थ श्रेणी के पद पर आउट सोर्स के माध्यम से भर्ती किए जाने की मांग सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

.

संघ ने ज्ञापन में बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सीधी भर्ती आउट सोर्स के पद पर किए जाने के नियम में पुनर्विचार करने, रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करने, वर्तमान में कार्य कर रहे आउट सोर्स कर्मचारियों शासकीय स्थायी कर्मचारी करने और वर्तमान में विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी, स्थायीकर्मी और अंशकालीन कर्मचारियों के चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की भरने की मांग के साथ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष चम्पालाल चौहान ने बताया कि पूरे प्रदेश में आउट सोर्स प्रथा के विरोध में और इसके पुनर्विचार के लिए लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर मंदसौर में भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।

जिसमें हमने शासन से मांग की है शासन जो 1 लाख भर्तियां करने जा रही है उसमे पहले जो कर्मचारी कार्यरत है, उन्हें नियमित किया जाए। इसके बाद जो पद बच रहे है, उनमें शासकीय एजेंसी के जरिए ही नियुक्ति की जाए।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmandsaur%2Fnews%2Fopposition-to-out-source-policy-in-mandsaur-134033446.html
#मदसर #म #आउट #सरस #नत #क #वरध #लघ #वतन #करमचर #सघ #न #तन #सतरय #मग #क #लकर #सएम #क #नम #दय #जञपन #Mandsaur #News