भानपुरा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास में जुए में लगाए गई 49 हजार से अधिक की राशि भी बरामद की गई है। कोर्ट के आदेश पर सभी जुआरियों को जेल भेज दिया गया है।
.
पहली कार्रवाई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संधारा गांव में शासकीय स्कूल के पास दबिश दी। पुलिस को देख जुआ खेल रहे लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर 9 जुआरियों को पकड़ा और उनके कब्जे से 35 हजार 560 रुपए बरामद किए।
दूसरी कार्रवाई पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर गंधीदेव बालाजी के नदी के पास दबिश देकर मौके से 4 जुआरियों को पकड़ा। इनके पास से 14 हजार 280 रुपए बरामद किए गए। दोनों मामलों में सभी आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
#मदसर #म #जआरय #पर #पलस #क #कररवई #गरफतर #मखबर #क #सचन #पर #द #जगह #छपमर #हजर #क #नकद #बरमद #Mandsaur #News
#मदसर #म #जआरय #पर #पलस #क #कररवई #गरफतर #मखबर #क #सचन #पर #द #जगह #छपमर #हजर #क #नकद #बरमद #Mandsaur #News
Source link