0

मंदसौर में दिन का तापमान बढ़ा: दो दिन बाद रात के टेम्परेचर में आएगी गिरावट, 20 दिसंबर से होगी कड़ाके की ठंड – Mandsaur News

मंदसौर में उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवा के कारण रात की ठंडक बनी हुई है। वहीं दिन के तापमान में वृद्धि हो रही है। आगामी दो दिनों तक ये स्थिति बनी रहने की संभावना है। इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है। ये 8 डिग्री तक पहुंच सकता है। गुरुव

.

मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव के अनुसार फेंगल तूफान की वजह से पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं, जिसके कारण बुधवार को भी मौसम वही रहा। इस बादलवाले मौसम के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। तूफान का असर अगले 2 दिन तक और बना रह सकता है। इसके बाद, रात का तापमान तेजी से गिरने लगेगा।

हवा की रफ्तार बढ़ी प्रदेश में उत्तरी हवाओं की रफ्तार बढ़ गई है, जो औसतन 8 से 12 किमी प्रति घंटा के बीच चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम-उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर जेट स्ट्रीम हवाएं 268 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं। जैसे-जैसे इन हवाओं की ऊंचाई कम होगी, प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।

20 दिसंबर से होगी कड़ाके की ठंड मौसम विभाग के अनुसार, अगले 15 दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। 20 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा, जो जनवरी तक जारी रहेगा। इस अवधि में 20 से 22 दिन कोल्ड वेव यानी सर्द हवाओं की स्थिति बन सकती है। सबसे ज्यादा ठंड उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभाग में महसूस की जाएगी। दूसरे पखवाड़े में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।

#मदसर #म #दन #क #तपमन #बढ़ #द #दन #बद #रत #क #टमपरचर #म #आएग #गरवट #दसबर #स #हग #कडक #क #ठड #Mandsaur #News
#मदसर #म #दन #क #तपमन #बढ़ #द #दन #बद #रत #क #टमपरचर #म #आएग #गरवट #दसबर #स #हग #कडक #क #ठड #Mandsaur #News

Source link