ड्रग तस्कर के जन्मदिन में शामिल हुए दो पुलिसकर्मी।
मंदसौर में दो पुलिसकर्मी का एक अपराधी का जन्मदिन मनाने का वीडियो सामने आया है। नई आबादी थाने के दो सहायक उप-निरीक्षकों (एएसआई) एक तस्कर की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए थे, जिन्हें सोमवार को निलंबित कर दिया गया।
.
वीडियो में एएसआई सुनीलकुमार तोमर और जगदीश ठाकुर, डोडिया मीणा के तस्कर पप्पू दायमा के साथ केक काटते और एक-दूसरे को माला पहनाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो करीब एक महीने पुराना बताया जा रहा है।
पप्पू पर 7 आपराधिक मामले दर्ज है
पप्पू दायमा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और मारपीट के कुल 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों पर भी अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया
एएसपी अभिषेक आनंद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच डीएसपी सतनाम सिंह को सौंपी गई है। पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दोनों पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmandsaur%2Fnews%2Fmandsaur-policemen-celebrated-drug-smugglers-birthday-134327418.html
#मदसर #म #पलसकरमय #न #डरग #तसकर #क #जनमदन #मनय #VIDEO #परट #म #कई #अपरध #शमल #हए #एसप #न #दन #एसआई #क #ससपड #कय #Mandsaur #News