0

मंदसौर में बारिश के साथ गिरे ओले: ​​​​​​​न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज; कल से और बढ़ेगी ठंड – Mandsaur News

मंदसौर में शुक्रवार को 18 मि.मी. यानी आधा इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। कुछ क्षेत्रों में मक्का के आकर के ओले भी गिरे। दोपहर बाद शुरू हुई बारिश रात तक होती रही। वहीं, शनिवार को भी बादल छाए हुए है। सुबह मध्यम कोहरा भी छाया रहा।

.

मौसम विभाग ने जिले के कुछ क्षेत्रों में आज भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है। जिले के अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है वही दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण और टर्फ लाइन है। अगले 24 घंटों में सिस्टम कमजोर हो जाएगा। इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी वही कोहरे के भी असर रहेगा।

29-30 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड

सिस्टम के गुजरने के बाद प्रदेश में कोहरे और ठंड का असर बढ़ जाएगा। यानी, नए साल पर लोगों को कड़ाके की ठंड के दौर से गुजरना पड़ सकता है। इसके बाद पूरे एक महीने तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है।

#मदसर #म #बरश #क #सथ #गर #ओल #नयनतम #तपमन #डगर #दरज #कल #स #और #बढ़ग #ठड #Mandsaur #News
#मदसर #म #बरश #क #सथ #गर #ओल #नयनतम #तपमन #डगर #दरज #कल #स #और #बढ़ग #ठड #Mandsaur #News

Source link