0

मंदसौर में शिवना नदी में मिला युवक का शव: दो दिन से लापता था 27 वर्षीय तरुण, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी – Mandsaur News

मंदसौर में कोतवाली थाना क्षेत्र के कला भाटा डेम में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों ने नदी में तैरते शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। एएसआई अभिषेक पाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डेम से शव को निकालकर पहचान की गई। मृतक की पहचान मंदसौर

.

27 फरवरी से लापता था तरुण पुलिस के अनुसार, तरुण 27 फरवरी से लापता था। परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार के सदस्य उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है।

#मदसर #म #शवन #नद #म #मल #यवक #क #शव #द #दन #स #लपत #थ #वरषय #तरण #परजन #न #गमशदग #क #रपरट #दरज #करई #थ #Mandsaur #News
#मदसर #म #शवन #नद #म #मल #यवक #क #शव #द #दन #स #लपत #थ #वरषय #तरण #परजन #न #गमशदग #क #रपरट #दरज #करई #थ #Mandsaur #News

Source link