0

मंदसौर में हुआ जनसुनवाई का आयोजन: मल्हारगढ़ जनपद में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं; पटवारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए – Mandsaur News

मंदसौर स्थित कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीएम एकता जायसवाल ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 65 लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।

.

वहीं जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन मल्हारगढ़ जनपद में किया गया। यहां कलेक्टर अदिति गर्ग ने आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया।

पटवारी को सस्पेंड करने के निर्देश

मल्हारगढ़ जनपद में हुई जनसुनवाई में 26 आवेदक अपनी समस्या लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे। सीमांकन के एक मामले में टालमटोल कर रहे पिपलिया मंडी के पटवारी ओम पाटीदार को कलेक्टर ने निलंबित करने के निर्देश दिए।

एसडीएम रविन्द्र परमार ने बताया कि कलेक्टर ने निर्देश दिए है। पटवारी सीमांकन के मामले में फरियादी को भटका रहा था। जनसुनवाई में आए आवेदन पर डीएम ने निलंबन के निर्देश दिए है।

#मदसर #म #हआ #जनसनवई #क #आयजन #मलहरगढ #जनपद #म #कलकटर #न #सन #समसयएपटवर #क #ससपड #करन #क #नरदश #दए #Mandsaur #News
#मदसर #म #हआ #जनसनवई #क #आयजन #मलहरगढ #जनपद #म #कलकटर #न #सन #समसयएपटवर #क #ससपड #करन #क #नरदश #दए #Mandsaur #News

Source link